दाऊचौरा घाट की दुर्दशा से उजागर हुई प्रशासनिक लापरवाही

 

 *मिशन संडे टीम ने किया निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों ने जताई कड़ी नाराजगी* 

खैरागढ़। नगर के हृदयस्थल और धार्मिक आस्था से जुड़ा दाऊचौरा महादेव घाट इन दिनों उपेक्षा का शिकार बन गया है। कभी कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान, पितृ पक्ष में तर्पण, गंगा आरती और प्रतिमा विसर्जन जैसे आयोजनों का केंद्र रहा यह घाट अब टूटी संरचनाओं, गंदगी और नशे का अड्डा बनकर रह गया है।

रविवार को विधायक प्रतिनिधि और मिशन संडे टीम के संयोजक मनराखन देवांगन के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया और नगर प्रशासन की घोर लापरवाही पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जल्द ही कलेक्टर से मिलकर कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी।

एनीकेट बना ‘सफेद हाथी’, लाखों की लागत बेकार

तीन माह ही रुकता है पानी, दरवाजे टूटे, रिसाव लगातार

मुस्क नदी पर बनाए गए एनीकेट की हालत अत्यंत दयनीय है। लाखों रुपये की लागत से बना यह एनीकेट सिर्फ तीन माह ही जल संरक्षण में सक्षम है, शेष नौ महीने पानी का रिसाव होता रहता है। दरवाजों के टूटने से घाट सूख चुका है और निस्तारी जल की सुविधा भी बाधित हो गई है।

मिशन संडे की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि पानी टंकी की ओवरफ्लो से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, जिसे यदि एनीकेट में मोड़ा जाए तो घाट की जलधारा फिर से जीवित हो सकती है।

धार्मिक स्थल बना नशेड़ियों का अड्डा

मंदिर परिसर में शराब की बोतलें, नदी में फेंके जाते नशे के अवशेष

दाऊचौरा घाट के निरीक्षण में यह भी सामने आया कि मंदिर परिसर में खुलेआम शराब की बोतलें, गांजे के पैकेट और अन्य मादक पदार्थों के निशान मिले। रात के समय यह पवित्र स्थल नशेड़ियों का ठिकाना बन चुका है, जो आस्था के केंद्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

घाट संयोजक अरुण भारद्वाज ने कहा कि धार्मिक भावनाओं से जुड़ी इस जगह की यह हालत शर्मनाक है और प्रशासन की चुप्पी उससे भी ज्यादा निराशाजनक है।

स्वच्छता अभियान पर सवाल, नगर पालिका निशाने पर

नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन बोले – “शहर के बीच गंदगी की गवाही देता घाट”

नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने नगर पालिका पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जहाँ एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान का ढोल पीट रही है, वहीं दूसरी ओर शहर के मध्य स्थित घाट कचरे, कीचड़ और नशे के अड्डे के रूप में तब्दील हो चुका है। “पूजा-पाठ तक की स्थिति नहीं बची”, उन्होंने कहा।जनभागीदारी से हो सकता है घाट का पुनरुद्धार

मिशन संडे की पहल सराहनीय, लोगों से जुड़ने का आह्वान

निरीक्षण के दौरान महादेव घाट के संयोजक अरुण भरद्वाज, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद दिलीप लहरें, रविन्द्र सिंह गहरवार, भरत चंद्राकर, सूर्यकांत यादव, भूपेंद्र वर्मा, महेश यादव, शेखर दास वैष्णव, सुदर्शन ढीमर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

मिशन संडे टीम ने घाट की सफाई, सौंदर्यीकरण, और एनीकेट मरम्मत के लिए जनभागीदारी की अपील की और प्रशासन से शीघ्र पहल करने की मांग की है।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज