शिक्षा के मंदिरों को नशे से मुक्ति दिलाने की पहल: स्कूलों के आसपास बिक रहे तंबाकू उत्पादों पर जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चांपा, 17 जून 2025 — युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाने के लिए जिले में एक साहसिक और सराहनीय पहल की गई है। नशा मुक्ति पखवाड़ा के अंतर्गत जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्कूल और कॉलेज परिसरों के आसपास खुलेआम बिक रही बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू उत्पादों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 78 प्रकरण दर्ज किए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ कानून का पालन कराना नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी को नशे के खतरे से बचाना भी है

???? कार्रवाई के प्रमुख बिंदु:

12 से 26 जून तक चल रहे पखवाड़े में जिलेभर में छापेमारी

स्कूल-कॉलेज परिसरों के 100 मीटर के दायरे में दुकानों पर कार्रवाई

कुल 62,000 रुपए मूल्य के तंबाकू उत्पाद जब्त

थाना जांजगीर पुलिस ने 4 पैकेट विदेशी सिगरेट भी बरामद किए

अब तक ₹26,900 समन शुल्क वसूल

इस अभियान के तहत मुलमुला, चांपा, नवागढ़ जैसे प्रमुख थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चला कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। साथ ही स्कूलों के आसपास लगे तंबाकू उत्पादों के विज्ञापनों को भी हटवाया गया।

यह मुहिम केवल एक कानून व्यवस्था का विषय नहीं, बल्कि समाज को व्यसनमुक्त और बच्चों को सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है