मुख्य अतिथि विधायक उद्धेश्वरी पैकरा कि उपस्थिति में मनाया गया विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/सामरी, बलरामपुर 

 

कुसमी :- बलरामपुर जिला के विकास खण्ड कुसमी अंतर्गत विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन दिनांक 28/06/2025 को सामरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ हुआ, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर, बैच लगाकर एवं शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। नव प्रवेशी बच्चों को चंदन का तिलक लगाकर माला पहनाकर मिठाई खिलाकर गर्म जोशी से स्कूल में प्रवेश लेने पर स्वागत किया गया इस अवसर पर बच्चों को किताब, स्कूल बैग भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक उद्धेश्वरी पैकरा उपस्थित रही। कार्यक्रम के अध्यक्षता हीरामणि निकुंज जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कुसमी के अध्यक्ष बसंती भगत उपाध्यक्ष अशोक सोनी नगर पंचायत कुसमी की उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम को अर्जुन यादव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, जन्म जय सिंह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, संजीता नाग जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक सोनी, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज एवं क्षेत्रीय विधायक उधेश्वरी पैकरा ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे रोज स्कूल आए और मन लगाकर पढ़ाई करें छत्तीसगढ़ शासन अंतर्गत कई महत्वपूर्ण योजनाएं बच्चों के लिए संचालित है जो की निशुल्क एवं सुविधाजनक है शिक्षकों को भी सलाह दिया गया कि प्रतिदिन समय पर आकर अध्यापन का कार्य कराएं। आज के कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं दसवीं में 94.3% अंक लाकर विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी अरीसा अली द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शम्स रज्जा 92.5% अंक और 91.2 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अक्षय गुप्ता इसी प्रकार से कक्षा 12वीं में 89.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी सीमा यादव 86.02 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी रीना और 82.4% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अक्षय यादव एवं परिजनों को अतिथियों के हाथों शील्ड एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव आभार प्रदर्शन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नंदकुमार गुप्ता एवं मंच संचालन संकुल समन्वयक अमरपुर दीपक सिन्हा के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश्वर ओझा, राजेश्वर गुप्ता, मुरारी सोनी, इंद्रदेव निकुंज देवसराय भगत, सीजी प्रजापति, रामानंद यादव, सरपंच सामरी रमेश राम, सरपंच दतरम श्रीमती सुनीता, तहसीलदार शशिकांत दुबे, सतेंद्र परमार, फिलिप एक्का, सुनील गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संकुल समन्वयक हरकेश भारती, प्रेम शंकर यादव , अजीत सिंह, उमेश गुप्ता, शशांक भूषण दुबे, योगेंद्र सिंह, चंदन गुप्ता, संतोष गुप्ता, दिनेश यादव, संजीव तिर्की, के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में शिक्षक पालक विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोजन का आनंद लिया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज