खैरागढ़ में चालान पर हंगामा: बहन की स्कूटी का चालान कटा, नाराज युवक सड़क पर बैठा धरने पर, वीडियो हुआ वायरल

 

गंगाराम पटेल 

खैरागढ़ । नगर पालिका कार्यालय के सामने मंगलवार शाम ट्रैफिक चालान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। यातायात पुलिस द्वारा एक युवती की स्कूटी को दस्तावेज अधूरे होने पर रोका गया, जिसके बाद चालान काटा गया। इस कार्रवाई से नाराज युवती का भाई शशांक ताम्रकार मौके पर पहुंचा और पुलिस से बहस करने लगा। युवक ने आरोप लगाया कि चालान काटते वक्त पुलिसकर्मियों ने उसकी बहन से अभद्र व्यवहार किया।

 

विवाद बढ़ता देख युवक सड़क पर ही बैठ गया और विरोध करने लगा। इस दौरान युवक और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक का सड़क पर बैठकर विरोध करना चालान रद्द करवाने का दबाव था। कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा।

 

मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक सड़क पर बैठा और पुलिसकर्मियों से बहस करता नजर आ रहा है।

 

बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और जांच का आश्वासन मिलने पर युवक ने धरना समाप्त किया। हालांकि अब तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर इलाके में बहस छिड़ गई है कि क्या ट्रैफिक नियमों के खिलाफ इस तरह का विरोध जायज़ है?

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज