जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सोठी में एक संवेदनशील मामला सामने आया, जहां एक जागरूक मां लक्ष्मीन बाई की सूचना पर तीन नाबालिग बच्चों का बाल विवाह रोका गया। लड़की की मां स्वयं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी की शादी उसके चाचा द्वारा एक नाबालिग लड़के से कराई जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने तत्काल थाना प्रभारी बम्हनीडीह श्री भवानी सिंह चौहान को मौके पर जाकर जांच और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम तत्काल ग्राम सोठी पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की।
जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर पुष्टि हुई कि विवाह के लिए प्रस्तावित लड़की और लड़का दोनों ही नाबालिग हैं। इसके बाद पुलिस ने संबंधित परिजनों को समझाइश दी और तीनों विवाहों को रुकवाया गया। चार प्रस्तावित विवाहों में से तीन बाल विवाह थे।
इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ कि समाज में यदि अभिभावक जागरूक हों और प्रशासन तत्पर, तो बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोका जा सकता है। थाना बम्हनीडीह पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है