सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की

नवीन दांदडें जिला प्रमुख –
सुकमा l केरलापाल विकासखण्ड अंतर्गत संचालित पोंगाभेज्जी बालक आश्रम छात्रावास से दो बच्चों द्वारा परिसर से बाहर जाने का प्रयास किए जाने की जानकारी पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए। दोनों बच्चे जीरमपाल क्षेत्र में परिजनों के पास सुरक्षित पाए गए, जहां से उन्हें प्रशासन की निगरानी में पुनः लाकर उनके पालकों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों बालक ग्राम चिंगावरम के निवासी हैं एवं पोंगाभेज्जी बालक आश्रम छात्रावास में अध्ययनरत हैं। छात्रावास से बाहर निकलने के उपरांत वे जीरमपाल पहुंच गए थे।
जैसे ही प्रशासन को बच्चों के आश्रम से बाहर होने की सूचना प्राप्त हुई, कलेक्टर श्री के निर्देशानुसार त्वरित एवं सतर्क कार्यवाही करते हुए संबंधित क्षेत्रीय अमले को सक्रिय किया गया तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
प्रशासन द्वारा बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके पालकों को सौंप दिया गया है। साथ ही आश्रम में बच्चों की देखरेख, निगरानी एवं अनुशासन व्यवस्था में संभावित लापरवाही के संबंध में आश्रम अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है