खैरागढ़ । पुलिस अधीक्षक के सी जी के निर्देशानुसार यातायात पुलिस के द्वारा पिछले एक माह से जन जागरूकता लगाकर चौक चौराहो में मोटरसाइकिल चालकों को समझाइश दिया गया एवं पूर्व से ही 1 जुलाई से यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले के ऊपर चालानी कार्रवाई की समझाइए दी गई थी जो लगातार जन जागरूकता के बाद आज दूसरे दिन भी मोटरसाइकिल में बिना हेलमेट चलने वाले एवं तीन सवारी तथा बिना नंबर प्लेट गाड़ियों में चालकों के ऊपर यातायात पुलिस केसीजी के द्वारा कुल 37 प्रकरण मोटर सायकल चालको पर समन शुल्क 12900/- रुपया काटा गया जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट की धारा128(A)/177 तीन सवारी पर कुल 11 प्रकरण सामन शुल्क 3300 रुपया एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा194(घ) बिना हेलमेट में कुल 09 प्रकरण संबंध शुल्क 4500 रुपया तथा बिना नंबर प्लेट मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 50(2)/177 में 17 प्रकरण सामन शुल्क 5100/ कुल प्रकरण 37 समन शुल्क 12900 रुपया यातायात नियम नहीं पालन करने वालों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई,उपरोक्त चालानी कार्रवाई मे यातायात प्रभारी निरी. शक्ति सिंह सहित अधीनस्थ स्टॉफ की उपस्थिति रही.कार्यवाही दौरान जिला पुलिस के सी जी आमजनों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने अवम् यातायात नियमों का पालन करने में सहयोग की अपील भी करती रही ,जो की लगातार जारी रखा जाएगा ।

