गंगाराम पटेल

खैरागढ़ – खेत में दिन भर की मेहनत के बाद घर लौट रहे मजदूरों के सपनों को मोड़ पर पलटी एक गाड़ी ने झकझोर कर रख दिया। घटना बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे ग्राम बोरई के उदयपुर रोड मोड़ पर हुई, जब रोपा लगाकर लौट रहे ग्रामीण मजदूरों से भरी गाड़ी अचानक असंतुलित होकर पलट गई। गाड़ी में कुल 24 मजदूर सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने दौड़कर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूरों ने बताया कि चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और मोड़ पर स्पीड कम नहीं करने से गाड़ी पलट गई। इस हादसे ने एक बार फिर यह सिखाया है कि लापरवाही से सिर्फ गाड़ी नहीं पलटती, कई घरों की खुशियां भी पलट जाती हैं।

Author: Deendyal Yadav
Post Views: 33