राजधानी से जनता तक कोरबा। कोरबा में एक अनियंत्रित कार का कहर देखने को मिला जिसने एक के बाद एक राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया है, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई चौक से बुधवार चौक मार्ग पर मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब स्विफ्ट कार (CG12 BE 2806) का चालक राहुल यादव, जो शराब के नशे में था, तेज गति से वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो बैठा। कार ने पहले एक टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कार ने एक साइकिल सवार को भी चपेट में ले लिया। दुर्घटना यहीं नहीं रुकी—कार ने सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी और उसे करीब 100 से 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गई।
इस हादसे में एक मासूम बच्ची कुछ समय के लिए लापता हो गई थी, जिसे बाद में सकुशल खोज लिया गया। तीन दोपहिया वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने चालक राहुल यादव के साथ मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि चालक पहले से हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था।
राहुल यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं गैर-जमानती हैं और दोष सिद्ध होने पर सख्त सजा का प्रावधान है।
घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान पुलिस द्वारा गोपनीय रखी गई है।
।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com