पाँच वर्षों से उपेक्षित सड़क, कीचड़ और दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीण – पंचायत ने नहीं लिया संज्ञान

राजधानी से जनता तक / योगेन्द्र राठौर

स्थान: ग्राम फरसवानी, वार्ड क्रमांक 12, जिला कोरबा, छत्तीसगढ़

 

कोरबा (फरसवानी):ग्राम फरसवानी के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित एक प्रमुख गली की सड़क बीते पाँच वर्षों से जर्जर हालत में है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जहाँ गली कीचड़ से भर जाती है, और स्थानीय निवासियों को रोजाना आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस गली से होकर कई छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग प्रतिदिन गुजरते हैं, और अब तक कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिनमें से कई को गंभीर चोटें भी आई हैं। इसके बावजूद पंचायत द्वारा इस मुद्दे पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में कई बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। हर बार उन्हें आश्वासन दिया गया कि “जल्द कार्य शुरू होगा”, लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रशासनिक लापरवाही है, जिससे जनता को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और उचित कार्यवाही की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन या धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!