NSUI संगठन में नई जिम्मेदारी, अमित राठौर बने जिला सचिव

छत्तीसगढ़ के छात्र राजनीति में एक अहम नियुक्ति सामने आई है। राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) द्वारा संगठनात्मक विस्तार करते हुए अमित राठौर को जिला सक्ती में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है यह नियुक्ति संगठन के जिला स्तरीय ढांचे को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, NSUI के प्रदेश नेतृत्व ने अमित राठौर के सक्रिय योगदान, समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी प्रदान की है।

नियुक्ति के बाद अमित राठौर ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे छात्रों की समस्याओं को उठाने, शैक्षणिक सुधार के लिए संघर्ष करने और संगठन को हर स्तर पर मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे, NSUI कार्यकर्ताओं व छात्र वर्ग में इस नियुक्ति को लेकर उत्साह का माहौल है और सभी ने अमित राठौर को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

error: Content is protected !!