देवपहरी जलप्रपात के तेज बहाव में फंसे पांच युवाओं का सफ़ल रेस्क्यू, जलप्रपात में अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे थे लोग 

देवपहरी जलप्रपात में सोमवार को पिकनिक मनाने गए पांच युवाओं की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब अचानक जलप्रपात का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। दो युवक और तीन युवतियां पानी के तेज बहाव में फंस गए थे। जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस और प्रशासन ने समय रहते संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

तेज धार और चट्टानों के बीच लगातार बढ़ते जलप्रवाह ने बचाव कार्य को अत्यंत चुनौतीपूर्ण बना दिया। मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने जोखिम उठाते हुए सूझबूझ और साहस का परिचय दिया। रस्सियों और बचाव उपकरणों की मदद से युवाओं तक पहुंच बनाकर उन्हें एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन घंटों चला, जिसमें स्थानीय पुलिस, होमगार्ड, और आपदा प्रबंधन की टीम ने कुशलता से कार्य किया। मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू दल की तत्परता और साहसिक प्रयासों की सराहना की।

सभी पांचों युवाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने के बाद परिजनों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिला प्रशासन ने फिर एक बार लोगों से अपील की है कि मानसून के दौरान जलप्रपात और नदी-नालों के किनारे पिकनिक या जोखिमपूर्ण गतिविधियों से बचें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!