मृत मवेशियों के अनुचित निस्तारण पर पुलिस की सख्ती – थाना परिसर में सरपंच, कोटवार एवं व्यवसायियों की चेतावनी बैठक आयोजित

राजधानी से जनता तक /जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम 

थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र में लगातार प्राप्त हो रही सूचनाओं के आधार पर यह संज्ञान में आया कि कुछ ग्रामों में मोची व्यवसाय से जुड़े लोग किसानों के मृत मवेशियों को निर्धारित स्थलों पर कफन-दफन न कर अपने घरों में लाकर छिलछाल कर रहे हैं। यह कृत्य न केवल सामाजिक रूप से आपत्तिजनक है, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बनता जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के दिशा-निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी की उपस्थिति में दिनांक 08.07.2025 को थाना सहसपुर लोहारा परिसर में संबंधित ग्रामों के सरपंचों, कोटवारों एवं मोची व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि किसान अपने मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार स्वयं नियत स्थल पर करें। यदि कोई मवेशी लावारिस स्थिति में मृत पाया जाता है, तो उसके कफन-दफन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत (सरपंच एवं कोटवार) की होगी। कोटवारों को मुनादी कर इस विषय में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कहा गया।

साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति मृत मवेशियों को अपने घर लाकर छिलछाल करता है या सार्वजनिक व्यवस्था के विरुद्ध कार्य करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

थाना सहसपुर लोहारा पुलिस आमजन, ग्राम पंचायतों तथा सभी संबंधित पक्षों से अपेक्षा करती है कि वे नियमों का पालन करते हुए सामाजिक मर्यादा एवं स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!