छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन का जिला ईकाई का बैठक रायपुर में संपन्न हुआ 

सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक

 

तिल्दा नेवरा , रायपुर > छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन व कलाकारो का महासंग जिला ईकाई रायपुर का बैठक जिला उपाध्यक्ष रविशंकर गुप्ता के उपस्थिती में संपन्न हुआ ,उक्त बैठक में पत्रकार हित सहित विभिन्न विषयों पर गंभीर चर्चा की गई । पत्रकारों का महासंघ , छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश कार्यकारिणी व जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत के निर्देशानुसार , छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में बैठक आहूत की गई थी ,बैठक को जिला उपाध्यक्ष रविशंकर गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की परिवेश में पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण माहौल से गुजर रही है । पत्रकारिता पर सवाल खड़ा किया जा रहा है , पत्रकार अपने आप में सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं , पत्रकारिता निडर व निष्पक्ष रूप से खबर प्रकाशन करते है । तो अनेक चुनौतीयों का सामना करना पड़ता है। पत्रकार स्वतंत्र व निक्षपक्ष रूप से खबर का प्रकाशन करे वही एक सच्चे व कर्मठ पत्रकार की पहचान है। इस परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन का उदय हुआ है । जो की संगठन पत्रकारों के हितों के साथ ही जनहीत के मुद्दो के अलावा , निरंतर अपने कार्यो को बेखुबी निर्वहन किया जा रहा है। । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन से जुडे पत्रकार अपने कलम के माध्यम से स्वत्रंत व निष्पक्ष के साथ व शासन के महत्वकांक्षी योजनाओ से हितग्राहियों को रूबरू करा रहे हैं, वहीं पर शासन प्रशासन को भी पिछड़े क्षेत्र की वंचित हितग्राहीयो से अवगत कराते हुए ,लाभ मुहैया कराने की प्रयास किया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन खबर प्रकाशन को लेकर पारदर्शिता अपना रही है ,वही शासन प्रशासन व जनता के मध्य एक कड़ी का काम कर रही है । बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रविशंकर गुप्ता,प्रतीक सेंगर ,दिव्या टंडन , उमेशचंद्र लाल , सचिन द्वेवेदी, सोना राजपूत,कुंती भगत ,सूरज चंद्राकर,रामानंद यदू ,दीपक चंद्राकर ,मलिहार बघेल ,भारती ,अरूण साहू सहित अन्य पत्रकारों की उपस्थिती में बैठक संपन्न हुआ ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!