देवभोग ब्लाक में करोड़ो की जल जीवन मिशन जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है खोखला ग्रामीण एक बूंद पानी पीने से कोसों दूर

राजधानी से जनता तक / देवभोग

देवभोग -गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र में केन्द्र व प्रदेश सरकार कि जनकल्याणकारी योजना हर घर नल जल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने करोड़ो की लागत यह योजना जमीनी स्तर पर कारगर दिखाई नहीं दे रहा है इस योजना के लिए सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही है, लेकिन ग्रामीणांचलों में इसे लेकर आम नागरिकों से वार्तालाप करने पर इसके बारे में यह जानकारी बताई जाती है कि, पानी टंकी का स्ट्रक्चर तो तैयार कर लिया जाता है,लेकिन ग्रामीणों को सरकार की इतनी बड़ी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है । सरकार द्वारा गांवों-गांवों में संचालित जल जीवन मिशन योजना से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सपना देखते दर्जनों आम जनता का उम्मीद पानी में फेरता हुआ नजर दिखाई दे रही है। धीरे-धीरे योजना से ग्रामीण जनता का आश विश्वास टूटा हुआ सीसा की तरह बिखरते हुए दिख रहा है।
इस योजना से ग्रामीण जनों के द्वारा कई शिकायतें सामने आ रही है , कि कही पानी टंकी बन कर खड़ा कर दिया गया है। तथा बोरवेल खोदे गए है, तो असफल हुआ है। इसी तरह से गुणवत्ताहीन से तैयार हुआ पानी टंकी को आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है। कही टंकी सीडी टूट गई है तो कही पानी की कमी नजर दिखाई दे रही है। फिलहाल देखा जाए तो करोड़ो की लागत की यह जल जीवन मिशन योजना फेल होता नजर आ रहा है।इस योजना के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा करोड़ों रुपए लागत से तैयार किया गया है, ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो । जल संकट से जूझ रहे उन ग्रामीणों के यह योजना लागू कि गई है। देवभोग ब्लाक के उक्त ग्रामीणों ने बतायें कि सरकार कि जन विकास योजना को संबंधित अधिकारी , कर्मचारी व ठेकेदारों ने इस योजना में करोड़ो रुपए खर्च करने के बावजूद अबतक ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को एक बूंद पानी पीने को नसीब में नहीं मिल रहा है।जल जीवन मिशन योजना पूरी तरह से ठप्प हो गया है, इस तरह से सबके नजरों में दिखाई दे रही है। इस तरह की लापरवाहीको कड़ी सी कड़ी नजर शासन-प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। ताकि लोगों को नल जल योजना की लाभ मिल सकें।

देवभोग क्षेत्र के कई गांवों में जहां नल जल योजना के माध्यम से पानी मिल रहा है, तो वहां पानी की सफाई व मुख्य सड़क बीच गंदगी पानी कीचड़ मिट्टी को लेकर आम लोगों को बहुत दिक्कतें आ रही है ।
जिस गावों में पानी टंकी के द्वारा पानी मिल रहा है , तो वहां पानी टंकी की सफाई भी बहुत जरूरी है।

पानी टंकी की साफ-सफाई की जिम्मेदारी को लेकर भी बड़ी चिंता होने लगी है, कि क्या ग्राम पंचायतों के माध्यम से होना है या और किसी योजना के माध्यम से होना है ?
इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी पी .एच. ई .विभाग के अधिकारियों को देना चाहिए । ताकि इसकी जानकारी ग्रामीणों को भी अवगत होनी चाहिए। चूंकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जा रही है तो पानी टंकी सदैव हमेशा साफ-सफाई में किसी भी तरह कि समस्याओं का सामना न करना पड़ सकें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!