राजधानी से जनता तक /योगेन्द्र राठौर

कोरबा | 30 जुलाई 2025: एनएच 149 पर स्थित जमनीपाली टोल प्लाजा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क अभी अधूरी है, फिर भी टोल टैक्स वसूली शुरू कर दी गई है, जो नियमों के खिलाफ है। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता और पूर्व बीडीसी सदस्य झामलाल साहू भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि
“जब तक सड़क पूरी नहीं बनती, तब तक टोल टैक्स लेना अन्याय है।”
टोल दूरी नियमों का भी हो रहा उल्लंघन
भाजपा नेता झामलाल साहू ने यह भी आरोप लगाया कि भारत सरकार के टोल नियम 2008 के अनुसार, दो टोल प्लाजा के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी अनिवार्य होती है, जबकि जमनीपाली टोल प्लाजा से उरगा भारतमाला टोल की दूरी केवल 25 किलोमीटर और शक्ति के पास जेठा टोल की दूरी 35 किलोमीटर है। इससे साफ है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए जमनीपाली टोल प्लाजा को गलत ढंग से चालू किया गया है। ग्रामीणों ने जताई नाराजगी गांव वालों का कहना है कि टोल वसूली से पहले पूरी सड़क तैयार होनी चाहिए, कई हिस्सों में अभी भी डामरीकरण अधूरा है, और परिवर्तित मार्ग भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुए हैं। स्थानीय हितों की अनदेखी भाजपा नेता ने मांग की कि स्थानीय लोगों को टोल में छूट दी जाए, और बेरोजगार युवाओं को टोल प्रबंधन में नौकरी दी जाए। चेतावनी: आंदोलन होगा तेज यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो टोल बंद कराने के लिए आंदोलन और केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई है

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है