खड़ोदा खुर्द के आश्रित ग्राम तेंदुटोला के माखन लाल यादव को न्याय दिलाने के लिए नेशनल हाईवे 30 में माखन लाल के शव को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम 

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम 

 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस की कथित प्रताड़ना से एक युवक की मौत के बाद आक्रोश भड़क उठा है। खडौदा खुर्द गांव के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पुलिस के दबाव और प्रताड़ना से परेशान था। इसी लिए फांसी लगाकर

किया है आत्म हत्या।

 

इसी के विरोध में ग्रामीणों ने पांडातराई में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पुलिस के दबाव और प्रताड़ना से परेशान था। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।”

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है