थनेश्वर बंजारे

गरियाबंद /देवभोग-:बिजली विभाग में नई नौकरी की खुशी लिए अमलीपदर जा रहा युवक लक्ष्मण यादव एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। यह दुर्घटना देवभोग-अमलीपदर मुख्य मार्ग पर स्थित सीतलीजोर चौक के समीप सुबह घटित हुई, जब युवक अपनी ड्यूटी जॉइन करने के लिए घर से निकला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में लक्ष्मण यादव को देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देवभोग बीएमओ ने युवक की हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर करने की अनुशंसा की। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे।
लक्ष्मण यादव की नौकरी का पहला ही दिन हादसे में तब्दील हो जाना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है