खबर का असर: विभाग ने शुरू की खानापूर्ति जांच, कार्रवाई पर चुप्पी

सक्ती/फगूरम : भदरी चौक से गुजरने वाली औद्योगिक प्लांटों की गाड़ियों से गोवंश की जान पर मंडरा रहे खतरे की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने खानापूर्ति जांच तो शुरू कर दी, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितनी गाड़ियों पर कार्यवाही की गई, गोपल गो सेवा समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन और मीडिया में प्रमुखता से खबर आने के बावजूद जांच की प्रकिया सतही स्तर पर ही चल रही है। विभाग की ओर से केवल औपचारिकता निभाने जैसी कार्रवाइयां की जा रही हैं। समिति की ओर से मांग की गई थी कि बिना नंबर की गाड़ियों पर कठोर कार्रवाई हो, नियमित जांच अभियान चले और गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, लेकिन अब तक कोई ठोस आंकड़ा या रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिससे यह साबित हो सके कि वाकई प्रभावी कार्यवाही हुई है, स्थानीय लोगों और समिति सदस्यों ने प्रशासन से पारदर्शिता बरतने और जांच की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है।

Amesh Jangadey
Author: Amesh Jangadey