सुकमा । थाना केरलापाल क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 2 लाख के इनामी नक्सली पोड़ियाम नंदा सहित 3 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नक्सली सुरक्षा बलों को जान से मारने की मंशा से टिफिन बम और विस्फोटक सामग्री के साथ जंगल क्षेत्र में घात लगाए बैठे थे।

गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल हैं—
- पोड़ियाम नंदा पिता देवा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया कमांडर, इनामी ₹2 लाख)
- हेमला जोगा पिता स्व. नंदा (मिलिशिया सदस्य)
- हेमला गंगा पिता स्व. गंगा (मिलिशिया सदस्य)
तीनों ग्राम गोगुण्डा, थाना केरलापाल क्षेत्र के निवासी हैं।
बरामद सामग्री:
- 02 नग टिफिन बम (प्रत्येक ~3 किग्रा.)
- 03 नग डेटोनेटर
- 02 नग जिलेटिन रॉड
- कोर्डेक्स वायर ~2 मीटर
- इलेक्ट्रिक वायर (लाल व काला) ~18 मीटर
- 02 नग बैटरी
संयुक्त कार्यवाही में थाना केरलापाल पुलिस बल, डीआरजी व 159वीं सीआरपीएफ वाहिनी के जवानों की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत यह ऑपरेशन 1 अगस्त 2025 को ग्राम पोंगाभेजी व रबड़ीपारा के जंगल-पहाड़ी इलाके में अंजाम दिया गया।
पूछताछ में नक्सलियों ने स्वीकार किया कि विस्फोटक सामग्री सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से रखी गई थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 19/2025 के तहत धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी — सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से बड़ा खतरा टला।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com