राजधानी से जनता तक /जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा- विश्व स्कार्फ दिवस ‘स्काउटिंग की भावना’ को दृश्यमान बनाने के सरल विचार का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। उनकी समान वर्दी सभी की समानता को दर्शाती है और उनका स्कार्फ स्काउट गाइड के वादे और दुनिया को पहले से बेहतर जगह छोड़ने के उनके मिशन का प्रतीक है।.
यह हर साल 01 अगस्त को मनाया जाता है और दुनिया भर में समारोह आयोजित किये जाते हैं। यह वर्तमान और पूर्व स्काउट्स गाइड्स को स्काउट-गाइड के वादे और स्काउटिंग की भावना के प्रतीक के रूप में अपने स्कार्फ पहनने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह दिन 1907 में रॉबर्ट बैडेन-पॉवेल द्वारा पहले स्काउट समूह के गठन की याद दिलाता है। जिला सचिव नीलम यदु एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिले के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर द्वारा जिला संघ के पदाधिकारीयों एवं वरिष्ट नागरिकों को स्कार्फ पहनाकर विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया! इस अवसर पर भोरमदेव ओपन रोवर क्रू एवं मां सिंहवाहिनी ओपन रेंजर टीम कवर्धा के रोवर्स रेंजर्स मौजूद रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है