जिला जेल कोरबा की दीवार फांद कर चार विचाराधीन बंदी फरार: पुलिस ने कहा आरोपी दिखे तो करें संपर्क 

राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिला जेल कोरबा से शनिवार, 2 अगस्त की दोपहर लगभग 3 से 4 बजे के बीच चार विचाराधीन बंदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जेल परिसर के भीतर स्थित गौशाला की दीवार फांद कर ये सभी बंदी फरार हो गए। घटना के बाद जेल प्रशासन और जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

 

फरार होने वाले बंदियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

1. राजा कंवर पिता टीकाराम कंवर (उम्र 22 वर्ष), निवासी भुलसीडीह, चौकी रजगामार, थाना बालको नगर, जिला कोरबा।

2. दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार (उम्र 19 वर्ष), निवासी पोड़ीबहार नीचे मोहल्ला, कोरबा।

3. सरना सिंकू पिता शंकर सिंकू (उम्र 26 वर्ष), निवासी लालघाट मुण्डा मोहल्ला, थाना बालको नगर, जिला कोरबा।

4. चन्द्रशेखर राठिया पिता सुरज प्रसाद राठिया (उम्र 20 वर्ष), निवासी कमतरा, थाना घड़घोरा, जिला रायगढ़।

चारों आरोपी विभिन्न आपराधिक मामलों में विचाराधीन थे और जिला जेल कोरबा में निरुद्ध थे। आरोपी बंदियों ने जेल के भीतर स्थित गौशाला की दीवार का सहारा लेकर भागने की योजना बनाई और उसे अंजाम दे डाला।

 

घटना के संबंध में थाना सिविल लाइन, रामपुर में अपराध क्रमांक 466/2025 के तहत धारा 262 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

 

जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि फरार आरोपियों के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है, तो तत्काल निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

कोरबा कंट्रोल रूम: 9479193399

थाना प्रभारी, सिविल लाइन रामपुर: 9479280226 / 7693913611

 

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!