चौकी फगुरम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 11 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

सक्ति, 4 अगस्त 2025: जिला सक्ती के पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी फगुरम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम बरतुंगा में दबिश देकर पुलिस ने 11 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी फगुरम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक अश्वनी सिदार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरतुंगा निवासी अजयजीत यादव (उम्र 24 वर्ष) अपने घर में अवैध कच्ची शराब बिक्री हेतु संग्रहित कर रखा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों—अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, एसडीओपी डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता और थाना डभरा प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो को अवगत कराकर टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने आरोपी के घर में छापा मारते हुए तलाशी ली, जहां से पीले रंग की प्लास्टिक जरीकेन में भरा हुआ करीब 11 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1100 रुपये आंकी गई है। आरोपी शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 250/2025 के तहत धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर, आरक्षक देवाशीष देवांगन, अनिल रात्रे एवं अविनाश देवांगन की अहम भूमिका रही।

पुलिस प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने की बात दोहराते हुए आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!