राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – आज 4 अगस्त सावन महीने के अंतिम सोमवार को देवभोग मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूरी पर स्थित धिंगिया चिपटी श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने श्रृद्धालु शिव भक्तजनों की अपार भीड़ उमड़ी हुई थी। शिवालय में भण्डारें का आयोजन रखा गया था।यह भण्डारा हर साल श्रावण मास में आयोजित होता है। इसमें निष्ठीगुडा़, फुल्ली मुड़ा,सुपेबेडा़ सहित दूर दराज से भक्त पूजा आराधना करने के लिए आते हैं।भण्डारें का आयोजन श्री रामेश्वर महादेव मंदिर धिंगियाचिपटी सरोवर में समितियों द्वारा आयोजित किया जाता है।
सावन माह के चौथे सोमवार इस पावन अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भागीरथी मांझी ने धिंगियाचिपटी सरोवर में स्थित श्री श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और उन्होंने क्षेत्र के सभी श्रद्धालु भक्तजनों से मुलाकात करते हुए उन्होंने भगवान शिव जी को श्रृद्धा और भक्ति से विधिवत पूजन वंदन में क्षेत्र वासियों की उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की ओर भगवान शिव जी से आशीर्वाद लिया।
पूजा आराधना के पश्चात् भगवान शिव जी के मंदिर प्रांगण में पड़े कूड़ा कच्चरा झिल्लियों , कागजों को साफ सफाई किया गया।
सावन माह का आखिरी सोमवार हर्षोल्लास से मनाई गई
धिंगिया चिपटी शिवाल में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी खूब हर्षोल्लास से सावन माह को मनाया गया। ट्रस्ट के मुखिया हेजू राम साहू ने बताया कि देवभोग क्षेत्र के तेल नदी पार छत्तीस गांवों के निफ्टी गुड़ा घिंगिया चिपटी श्री रामेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण हुआ करीबन 20-22 साल होने को जा रहा है, आज जिस तरह से मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती दिखाई दिया। आज यह एक शुभ अवसर का मौका मिला था,कि शिव मंदिरों में को जलाभिषेक , बेलपत्र, पुष्प अर्पित कर अपनी मनोकामना जल्द पूरी करवाने का शुभ बेला था। जिससे कि शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए भक्त जनों की भीड़ उमड़ी हुई थी।धिंगिया चिपटी सरोवर में स्थित श्री रामेश्वर महादेव शिवालय में भक्त जनों द्वारा शिव जी की जय जयकार जयघोष से पवित्र स्थल धिंगिया चिपटी गूंजा । मंदिर में शिव भक्तों ने पूजा आराधना करने के बाद बड़ी श्रद्धा भाव से भोजन पानी ग्रहण किये। अंततः चौथे सावन सोमवार का समापन किया गया।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता भागीरथी मांझी, गिरधारी मरकाम,अभिनव सोनी,हेजू राम साहू,राजो राम कश्यप,राम सिंह मांझी, भुवनेश्वर नागेश, गया राम नेताम, हलधर नायक,रघु लाल साहू, मदनलाल हंसराज,व अन्य सभी ग्रामीण जनता, श्रृद्धालु शिव भक्तजनों की उपस्थिति सराहनीय रहा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है