सक्ती, 4 अगस्त 2025: थाना सक्ती पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सक्ती और रायगढ़ शहर में स्कूलों के बाहर से बच्चों की साइकिल चोरी करने वाले अंतरजिला चोर नकूल साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 नग साइकिल बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

थाना सक्ती में ग्राम कंचनपुर निवासी नरेश यादव, ग्राम सिपाहीमुड़ा निवासी कलेश्वर सिदार और वार्ड क्रमांक 16 सक्ती निवासी विनोद खेतान ने अपने बच्चों की साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 261/2025, 263/2025 व 264/2025 के तहत धारा 303(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और संदेही के मूवमेंट व चोरी के रूट का विश्लेषण कर रायगढ़ के जुटमिल, चक्रधरनगर व अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाया। सघन पूछताछ व फुटेज दिखाने के बाद आरोपी की पहचान ग्राम औरदा थाना पुसौर निवासी नकूल साहू पिता गोपीनाथ साहू (उम्र 52 वर्ष) के रूप में हुई, जो वर्तमान में संत विनोबा नगर, रायगढ़ में निवासरत है।
टीम ने रायगढ़ में आरोपी के ठिकाने पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह लोकल ट्रेन से सक्ती स्टेशन पहुंचकर शहर में घूम-घूमकर साइकिल चोरी करता था। आरोपी ने रायगढ़ शहर के भी कई इलाकों से साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपी के निशानदेही पर चोरी की गई 15 साइकिल को जब्त कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। नकूल साहू पूर्व में भी रायगढ़ जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में सउनि उपेंद्र यादव, संतोष पांडेय, प्र.आर. शब्बीर मेमन, उमेश साहू, आरक्षक जोगेश राठौर, अच्छे सिदार तथा सायबर टीम के आरक्षक जितेंद्र कंवर, अलेक्सीयस मिंज व गोपाल साहू की सराहनीय भूमिका रही।
सक्ति पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी संदेहास्पद गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
