राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल देवभोग

देवभोग – सोमवार 04 अगस्त को गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल गिरसुल में स्कूल शिक्षा समितियों के द्वारा प्रथम पी .टी .एम .मेगा बैठक आहूत किया गया था। इस बैठक में स्कूली छात्र-छात्राओं की किताबें, कौशल विकास प्रोटेक्ट, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स,व स्कूल भवनों की रखरखाव व बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता पर पूरजोर देने जैसे अहम तथ्यों पर विशेष चर्चा कि गई।गिरसुल पंचायत के युवा सरपंच जितेन्द्र मांझी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन -प्रशासन द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोले गये है, ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम नागरिकों के बाल बच्चे भी उच्च शिक्षा अध्ययन करने में मदद मिल सके। सरकार शिक्षा को अधिक बढ़ावा देने के लिए नई शिक्षा नीति को नया रूप लागू कर रही है। जैसे कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चों को स्कूल में निःशुल्क खाद्यान्न, शाला गणवेश, भर्ती निःशुल्क, नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को सरस्वती साइकल योजना से साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति की सुविधा, और ऐसे कई सुविधाएं सरकार के द्वारा किया जा रहा है। मांझी ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षक और शिक्षिका से अच्छी तालमेल बनाए रखना बेहद जरूरी है। चूंकि शिक्षक के बिना शिष्य ज्ञानार्जन नामूकीन है, इस लिए शिक्षक और विद्यार्थी आपस में तालमेल बनाए रखना बेहद जरूरी है। शिक्षक विद्यार्थी के जीवन को सुखमय बनाने और संवारने में अहम योगदान है। शिक्षक एक दीपक है जिसमें अंधेरे रूपी शिष्यों को रोशनी प्रदान करने के लिए सक्षम होते है। मांझी ने कहा कि स्कूलों में शिक्षक शिक्षिका प्रति दिन आए और बच्चे को भी प्रतिदिन स्कूल आने को कहा जाए, बच्चों को स्कूल में विषय-वस्तु संबंधित शिक्षा अध्यापन कराई जाए, ताकि बच्चे हमेशा शिक्षा के प्रति रूची रखें और अपनी मानसिक क्षमता कि अभिवृद्धि हो । बच्चे शिक्षा में हमेशा लगाव रखें , आजकल के बच्चे शिक्षा में ज्यादा समय नहीं दे रहे है सबसे ज्यादा व्यर्थ करतूतों पर मन को जोड़ रहे है। बच्चे अच्छे से पढ़ लिख कर अपने घरों में सूरज बने, और गांव, ब्लाक, जिला व प्रदेश का कृतिमान बढ़ाए, चूंकि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चे अच्छे से पढ़ लिखकर देश और दुनिया को आगे बढ़ाने में सहायक होते है। युवा वर्ग वर्तमान और भविष्य का माउंट एवरेस्ट की तरह उच्ची उड़ानें भरने का कायाकल्प है।इसी लिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा का महत्व का पहलू है जो कि सामाजिक-आर्थिक स्थितियां और नैतिक कर्त्तव्य जैसी अहम् तथ्यों पर प्रकाश डाला जाए। लगभग 60% बच्चे सही मार्ग से भटक रहे है और नुकसानदेह है उसे अपना रहे है। इनको बच्चपन में सही शिक्षा नहीं मिला, बच्चपन की स्थिति को मजबूत करने में नाकामयाब रहे है। बच्चों का भविष्य शिक्षक के हाथों में बंधे हैं। आज के इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच जितेंद्र कुमार मांझी,गिरसुल हाई स्कूल प्राचार्य तिलक सोरी, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक जयकुमार साहू , प्राथमिक शाला प्रधान पाठक , रोशन लाल कश्यप , उपसरपंच जूली कश्यप , प्राथमिक शाला विकास समिति अध्यक्ष अहिल्या मरकाम, पूर्व माध्यमिक शाला विकास समिति अध्यक्ष केतकीलता सेन ,शाला विकास समिति सदस्य पदुलोचन सिंह मरकाम, योगेन्द्र सोरी , पुष्पेन्द्र सिंह मांझी , तोषन यादव , बलदेव कश्यप वेदव्यास कश्यप , हिरा चक्रधारी , बबीता सेन, जोगनी बघेल सहित विद्यालय परिवार के समस्त ग्रामवासियों,शिक्षक , शिक्षिकाओं , व पालक गण उपस्थित होकर एक पेड़ मां के नाम पर मोदी के इस महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। एवं कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रमुख जनों ने सहभागिता निभाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है