डभरा, सक्ती। थाना डभरा पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 37 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पहला आरोपी छोटू लाल खूंटे (38 वर्ष), ग्राम सपोस से पकड़ा गया, जिसके पास से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹700) बरामद की गई।
दूसरा आरोपी गणेश सोने (35 वर्ष), ग्राम मेढआपाली निवासी, जिसके कब्जे से 30 लीटर शराब (कीमत ₹3000) और एक मोटरसाइकिल (कीमत ₹50,000) जब्त की गई।
थाना प्रभारी कमल किशोर महतो के नेतृत्व में बनाई गई दो विशेष टीमों ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। दोनों आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 251/2025 व 252/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू, एच. एन. ताम्रकार व आरक्षकगण – एकेश्वर चंद्रा, राजेश धीरहे, शिव यादव एवं मिरिश साहू का विशेष योगदान रहा।
थाना डभरा की यह कार्यवाही क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और लगातार निगरानी का प्रमाण है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
