सक्ती/ फगूरम : पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चौकी फगुरम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई।

दिनांक 09 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ग्राम बरतुंगा छोटे नहर पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी देवधर साण्डे (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम जमगहन, थाना मालखरौदा) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (CG 11 AV 2553) में रखी प्लास्टिक बोरी से करीब 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹32,000 बताई गई।
आरोपी शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद शराब जब्त कर अपराध क्रमांक 256/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी स.उ.नि. संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर, प्रधान आरक्षक टीकम सिंह साव, प्रधान आरक्षक अश्वनी सिदार, आरक्षक अनिल रात्रे, आरक्षक संतोष गोंड़ एवं आरक्षक अविनाश देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
