गरियाबंद जुगाड़ के पास दो बाईक की आमने-सामने टक्कर एक की मौत, एक का हालात गंभीर

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद -आज गरियाबंद जिले के जुगाड़ थाना अंतर्गत जुगाड़ गांव के पास सोमवार को दो बाइकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक अपने घर की पुताई के लिए ‘बिरला वाइट’ लेकर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ‘बिरला वाइट’ ले जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान देव सागर, निवासी उदंती के रूप में हुई है। दूसरा घायल युवक मैनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी हालत नाज़ुक है। घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है