बालको थाना परिसर में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू के बाद मिली राहत

राजधानी से जनता तक कोरबा। जिले के बालको थाना परिसर में मंगलवार को अचानक अजगर सांप निकल आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाने में अधिकारी और कर्मचारी रोज़ की तरह कामकाज में व्यस्त थे कि तभी उनकी नज़र थाने परिसर में विचरण कर रहे अजगर पर पड़ी।

अचानक सांप दिखने से पुलिसकर्मियों के साथ वहां मौजूद आम लोग भी चौंक गए। कई लोग जहां जिज्ञासा के साथ दृश्य देख रहे थे, वहीं कुछ दहशत में भी नज़र आए।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। सफलतापूर्वक रेस्क्यू के बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com