राजधानी से जनता तक |कोरबा| बालकों में तीन सितंबर को बालको न्यू मंगल भवन बालको नगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में निःशुल्क रक्त समूह व हिमोग्लोबिन जॉच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

आयोजन समिति ने बताया कि समाज द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमें सभी जिलेवासियों को बड़ी संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई है।
इस अवसर पर पुरुष रक्तदाताओं को हेलमेट एवं महिला रक्तदाताओं को इलेक्ट्रिक केटल के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान महादान है और इसके माध्यम से कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में समय-समय पर ऐसे आयोजन कर जरूरतमंदों तक रक्त उपलब्ध कराने में मदद मिलती है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com