नरेंद्र मोदी विचार मंच जिला सक्ती में नई नियुक्ति — नंदकुमार यादव बने महामंत्री

सक्ती। नरेंद्र मोदी विचार मंच जिला सक्ती के संगठनात्मक विस्तार की प्रक्रिया में एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के प्रति सक्रियता, निष्ठा और समर्पण को देखते हुए नंदकुमार यादव को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने नंदकुमार यादव को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त, सक्रिय तथा जनहितकारी दिशा में कार्य करेगा।

नए महामंत्री की प्रतिक्रिया

जिम्मेदारी मिलने पर नंदकुमार यादव ने कहा कि वे संगठन के सिद्धांतों और विचारधारा को जन–जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे और संगठन के हितों को सर्वोपरि रखेंगे।

राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात

इस मौके पर नवनियुक्त महामंत्री नंदकुमार यादव ने संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री अमरनाथ सोनी से सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं के सशक्तिकरण और जनहित के मुद्दों पर सक्रियता बढ़ाने का संकल्प लिया। अमरनाथ सोनी ने भी नंदकुमार यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

संगठन में नई ऊर्जा

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों का मानना है कि नंदकुमार यादव जैसे सक्रिय और ऊर्जावान नेता की नियुक्ति से संगठन की गतिविधियों को और गति मिलेगी तथा जिलेभर में नरेंद्र मोदी विचार मंच की पकड़ मजबूत होगी।

Amesh Jangadey
Author: Amesh Jangadey

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज