भरत विहान दुर्गम

जनपद पंचायत भैरमगढ़ के सभा कक्ष में ग्रामीण आजीविका मिशन – बिहान के तहत एक खास रेडियो कार्यक्रम “दीदी की कहानी उन्हीं की जुबानी” – दीदी के गोठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भैरमगढ़ क्लस्टर की बिहान से जुड़ी सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं (दीदी), पीआरपी (PRP) और क्रेडर (Crader) ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे अपने अनुभव और सफलता की कहानियों को साझा कर सकें। इस दौरान महिलाओं ने बिहान मिशन से जुड़ने के बाद अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों, आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों और आजीविका के नए साधनों के बारे में बताया।
कार्यक्रम के समापन के बाद, एनआरएलएम (NRLM) भैरमगढ़ के बीपीएम (BPM) रोहित शोरी ने “दीदी के गोठ” कार्यक्रम के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पहल न केवल महिलाओं की कहानियों को रेडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगी, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेगी कि वे भी बिहान जैसे कार्यक्रमों से जुड़कर सशक्त बन सकें। यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बदलाव की एक नई लहर लाने का प्रयास है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है