राजधानी से जनता तक कोरबा।बालको क्षेत्र के गायत्री मंदिर मुख्य मार्ग की सड़क और नालियों की जर्जर स्थिति ने स्थानीय व्यापारियों की परेशानी बढ़ा दी है। बरसात का पानी दुकानों के भीतर तक पहुंच रहा है, जिससे दुकानदारों को लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि वे वर्षों से इस स्थान पर व्यापार कर रहे हैं, लेकिन सड़क और नाली की समस्या जस की तस बनी हुई है। मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। वहीं नालियों की सफाई न होने और जलभराव की समस्या से बारिश के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं।
दुकानदारों ने बताया कि पानी दुकानों के अंदर घुस जाने से सामान खराब हो जाता है। इसके कारण उन्हें भारी क्षति उठानी पड़ रही है। कई बार नगर प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
व्यापारियों ने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क मरम्मत और नालियों की सफाई कर स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि उन्हें लगातार झेलनी पड़ रही परेशानियों से राहत मिल सके।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com