ईश्वर नौरंगे

भैंसा: शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल भैंसा में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 52 छात्राओं को शासन की योजना अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
साइकिल वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रह सकें और शिक्षा के प्रति उनका रुझान और अधिक बढ़े। ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए यह योजना एक बड़ी सहूलियत साबित हो रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन को नई दिशा देती है और समाज के विकास की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है