गोबरी नाला रपटा का मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किया गया निरीक्षण – भैयाथान।

मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक, सूरजपुर/भैयाथान:– जिले के भैयाथान विकासखंड की जीवनरेखा कही जाने वाली गोबरी नदी पर अस्थायी रपटा निर्माण कार्य का रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराज़गी जताते हुए लोक निर्माण सेतु विभाग को साफ चेतावनी दी है कि जनहित से जुड़े इस काम में लापरवाही या देरी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी।
जनता परेशान, सरकार दबाव में
दो माह पहले भारी बारिश के कारण गोबरी नाला का पुल बह गया था। तब से खुटरापारा, डबरीपारा, गंगोटी, बांसापारा सहित 10 से अधिक ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीण रोजमर्रा की कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई ठप, मरीजों की समय पर चिकित्सा बाधित और ग्रामीणों को आवागमन के लिए 20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
मंत्री का भरोसा, राहत जल्द मिलेगी
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि अस्थायी रपटा जल्द तैयार होगा और डुमरिया से गंगोटी मार्ग पर यातायात फिर से बहाल हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि गति और गुणवत्ता दोनों से समझौता नहीं होना चाहिए।
राहत की उम्मीद
रपटा निर्माण पूरा होते ही हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी और आवागमन सामान्य हो जाएगा। लंबे समय से परेशान जनता अब सरकार से सिर्फ इंतजार कर रही है कि यह काम बिना और देरी के जल्दी पूरा हो।
