योगेन्द्र राठौर

सरस्वती शिशु मंदिर फरसवानी में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व आचार्य श्री विजय कुम्हार जी,श्री अश्वनी जायसवाल जी, श्री मधुकर भारद्वाज जी, के द्वारा भारत माता सरस्वती माता एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चन के साथ सरस्वती वंदना किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र आशुतोष राठौर,गुलशन राठौर,राजेंद्र कँवर,भीष्म पटेल, पुष्पलता राठौर, ईश्वर कंवर, ज्योत्सना राठौर,मंजू पैकरा, उषा बरेठ, जतिन राठौर, ऋषभ राठौर,कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी का तिलक लगा कर एवं सभी आचार्य /आचार्यो को उपहार देकर स्वागत किया गया विद्यालय के भैया बहनों द्वारा गीत भाषण प्रस्तुत की गई तत्पश्चात पूर्व आचार्य जी अश्वनी जायसवाल जी द्वारा उद्बोधन में भैया बहन को उनके लक्ष्य और सर्वांगीण विकास की चर्चा की उन्हें कहा कि आप जब भी किसी पद पर हो जैसे शिक्षक हो तो अच्छे शिक्षक हो डॉक्टर हो तो अच्छे डॉक्टर हो ऐसे एक देश के आप भविष्य बने आप जो सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ रहे हैं यहां से पढ़ कर आप सामाज की सेवा करे और निरंतर आगे बढ़ते रहें है इसी बीच पूर्व छात्र आशुतोष राठौर जी के द्वारा बताया की विद्यालय जीवन में जो पल बीताये सुनहरा अवसर था विद्यालय में पढकर के हमने बहुत कुछ सीखा और यहां के प्रार्थनाएं व संस्कारों जो आज भी हमें याद है और इन पूर्व छात्रों के द्वारा आज विद्यालय को प्रोजेक्टर प्रदान किया जिससे भैया बहन को पढ़ने मे आसानी हो प्रधानाचार्य क्रांति लाल कुम्हार जी के द्वारा पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी सत मार्ग मे चले आप सभी अच्छे इंसान बने यही कामना करता हु ये आप सभी का विद्यालय है सभी कार्यक्रम मे उपस्थित होते रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है