सपिया गांव में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत शुरू, अंधेरे से मिलेगी राहत

सपिया। ग्राम पंचायत सपिया में लंबे समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। पंचायत की पहल और ग्रामीणों की लगातार मांग पर गांव के बिजली कर्मचारी द्वारा जगह-जगह खराब लाइटों को एक-एक कर दुरुस्त किया जा रहा है।

गांव की गलियां अंधेरे में डूबी रहती थीं, जिससे ग्रामीणों को रात के समय आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्रिय रहते थे और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी। अब स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त होने से गांव की गलियां रौशन होंगी और लोगों को राहत मिलेगी।

ग्रामीणों ने इस कार्य पर खुशी जाहिर करते हुए पंचायत को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लाइटें बंद पड़ी थीं, जिससे माहौल असुरक्षित लगता था मरम्मत के बाद गांव में रोशनी बढ़ेगी, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और बच्चों व महिलाओं को भी रात में आवाजाही में आसानी होगी।

पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि आगे भी आवश्यकता पड़ने पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रस्ताव रखा जाएगा, ताकि गांव की हर गली और चौक हमेशा रोशन रहे।

 

Amesh Jangadey
Author: Amesh Jangadey