राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग -गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग मुख्यालय में आबकारी विभाग द्वारा संचालित सोना मुंदी में स्थित देशी व अंग्रेजी शराब भट्टी को बंद करने वार्ड़ की महिला, पुरुष ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। चूंकि पिछले दो साल से नगर वासियों ने दुकान हटाने की मांग करते थक चुके थें। परेशान हो कर वार्ड वासियों ने धरने पर बैठ गए हैं। महिला अपनी घरों से चुल्हा चौकी साथ में लेकर पहुंची है। वहीं गायत्री परिवार तथा सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग के छात्र-छात्राएं भी शासन-प्रशासन को ध्यानाकर्षित करने सद्बुद्धि यज्ञ अनुष्ठान आयोजित किया गया।
आबकारी विभाग इस बार भी आश्वासन देकर समझाइश में जुटी है। लेकिन प्रदशर्न में बैठे प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने डट कर प्रदशर्न में बैठे हैं।
इस अनुष्ठान में विश्व गायत्री परिवार , बजरंग दल व स्थानीय ग्रामीण जनता-जनार्दन ने क्षेत्रिय जनहित सेवा कार्य ही समाज हित का सबसे बड़ा साधन है। इस यज्ञ में स्थानीय ग्रामीण जनों को शराब से दूर रहने व उनके उम्र लम्बी समयावधि तक टिकाऊ होने और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व सभी को राष्ट्रहित में सेवा कार्यों की प्रेरणा देता है। उन्होंने और भी कहा कि यह अनुष्ठान केवल सद्बुद्धि यज्ञ मात्र के लिए आयोजन नहीं है ,बल्कि निःस्वार्थ समाज सेवा का आंदोलन है। जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक वातावरण में संरक्षण के साथ-साथ समाज के हित को सर्वोपरि मानते हुए अंतिम व्यक्ति तक शराब मुक्त समाज की परिकल्पना से आज नगर वासियों ने शराब भट्टी को हटाने के लिए आर-पार की जनांदोलन की जा रही हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के नशा उन्मूलन व गायत्री परिवार के परिजनों ने कहा कि जन सेवा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के उत्थान का माध्यम है, नशा पान से समाज के लोग धीरे-धीरे खोखला होते जा रहे हैं। नशा ने लोगों को पतन करते जा रहा है।
इसी शराब पीने से कई लोगों की जाने चली जा रही है।जब तक हम सभी ग्रामीण जनता जनार्दन जागरूक नहीं होंगे तब तक हमारी समाज नशा के कुएं में गिरते रहेंगे। जिसका परिणाम ख़ुश हाल से जी रहे थे उन परिवार को ख्यामाजा भूगतना पड़ता है। इसी लिए शराब भट्टी को हटानी बहुत जरूरी है।
शिशु मंदिर के सभी शिक्षार्थियों ने का नशा मुक्ति आंदोलन को लेकर बड़ी फैसला लिया और सोना मुंदी दारू भट्टी को हटाई जाने को लेकर जन सेवा भाव से नगरवासियों , बजरंग दल और गायत्री परिवारों का साथ देकर सद बुध्दि यज्ञ अनुष्ठान में शामिल हुए। चूंकि इनका श्रेय सीधा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचेगा जिससे इसका लाभ मिल सकता है।
सोना मुंदी के वार्डवासियों ने और भी यह कहा कि शराब दुकान हटाने पर हम सभी सोना मुंदी वार्डवासियों को और नजदीक संचालित हो रही है सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षार्थियों को विद्या अध्ययन में मानसिक तनाव से मुक्ति मिलने की आसार हैं। उन्होंने वार्डवासियों व गायत्री परिवार जनों से आह्वान किया कि वे इसे एक आंदोलन के रूप में लेकर वार्डवासियों ने और गायत्री परिवार ने अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किया गया।
तदानुसार सम्पूर्ण ब्लाक भर के कई समाजसेवी और नशा मुक्ति उन्मूलन के समितियों ने भट्टी में आयोजित मानसिक चेतना यज्ञ में शामिल होकर आबकारी विभाग को जागरूक करने में सद्बुद्धि यज्ञ में सभी लोगों ने “एक चम्मच घी पूर्णाहुति में डाला कर” ईश्वर से कामनाएं की गई की सोना मुंदी दारू भट्टी को हटाई जाए । चुकी दारू भट्टी और शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग खुब नजदीक है। सोना मुंदी दारू भट्टी सामने होंने की वजह से स्कूली बच्चे ठीक ढंग से पढ़ने -लिखने में खूब बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं ? भट्टी व स्कूल भवनों के आगे पीछे दिनभर शराब-प्यासे चिल्ला शोर-शराबा ज्यादा करते हैं। जिससे शिक्षक छात्र -छात्राओं को सही ढंग से अध्यापन करा नहीं पा रहे हैं। रोज सोरसराबा होने से छात्रों की मानसिकता संतुलन बिगड़ जाती है। शराब दुकान नजदीक होने पर इनकी लथ बच्चों पर भी असर पड़ सकता है। छत्तीसगढ़ शासन-प्रशासन के शिक्षा एक्ट अधिनियमों के तहत जहां स्कूल भवनें है, ऐसे जगहों पर शराब दुकान खोलने का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। आज सोना मुंदी नगर वार्ड की कई महिला पुरुष ने भट्टी हटाए जाने के विरुद्ध में खुल कर सामने आयें है पूर्व में जिला आबकारी द्वारा आश्वासन को लेकर पूरजोर से विरोध प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है।
वार्ड की महिलाओं ने और भी यह बताई कि सोना मुंदी दारू भट्टी को हटाई जाने इसके पहले भी विरोध प्रदर्शन किया गया था, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों ने कुछ दिनों का मौहलत मांगी गई थी, और उन्होंने आश्वाशन भी दिया था ,लेकिन आज दिन पर्यन्त तक आश्वासन के तहत इसका नतीजा कुछ बदलाव आया। इस लिए आज हमें फिर से एक बार सद्बुद्धि यज्ञ अनुष्ठान करने का निर्णय लिया और उसी तदानुसार ब्लाक के सभी हिन्दू संगठन, गायत्री परिवार, बजरंग दल और क्षेत्रिय ग्रामीण जनता एक साथ मिलकर सोना मुंदी शराब दुकान हटाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन रखा गया था। आज के इस कार्यक्रम में सोना मुंदी के वार्ड नगर वासी महिला पुरुष , गायत्री परिवार बजरंग दल,शिशु मंदिर शिक्षार्थी व अन्य सभी ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है