राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – गरियाबंद देवभोग के ग्राम पंचायत निष्ठीगुडा़ में बीते कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायत निष्ठीगुडा़ का रोजगार सहायक पूर्णिमा ध्रुव पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिवारों में से अपनी पति और पुत्र के नाम पर 5166 रूपए मनरेगा मस्टर रोल के जरिए अनियमितता रूप से भुगतान जारी कर दिया गया था।जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिला तो उक्त ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं जिला मुख्यकार्यकारी अधिकारी के पास पहुंच कर रोजगार सहायिका द्वारा गड़बड़ी हुई तो उसे पुख्ता सबूत के साथ जांच पड़ताल करने गठित जांच दल ने मामले की छानबीन में जुटी और जब जांच पड़ताल करने के दौरान सहायिका की अनियमितता सही पाई गई। जनपद पंचायत देवभोग मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विस्तृत प्रतिवेदन को जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी के समक्ष पेश किया गया था। उसी दौरान रोजगार सहायिका पुर्णिमा ध्रुव को स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके विरुद्ध में वित्तीय घोटाले सबुत सिद्ध होने पर जिला पंचायत मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने उनकी सेवा समाप्त का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आदेश पत्र में यह उल्लेख है कि रोजगार सहायिका पुर्णिमा ध्रुव द्वारा मनरेगा के द्वारा अपने परिवारों के नाम पर 5166 रूपए की वसुली होगी।
जोकि उनके पति और पुत्र के खाते में समायोजित किया गया राशि को शासन-प्रशासन के खाते में जमा किया जाए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में मनरेगा या अन्य योजनाओं में किसी भी प्रकार कि वित्तीय अनियमितता को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई कि जायेगी। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसा कार्रवाई होना बहुत जरूरी है। ताकि पंचायत में विकास कार्यों को हल्के में न लेकर गोलमाल न कर सक। इसी लिए योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को मिल सकें।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है