दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

छुईखदान । शारदीय नवरात्र का पर्व अब नज़दीक है और नगर सहित पूरे अंचल में तैयारियों की रौनक दिखाई देने लगी है। मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम आकार देने में दिन-रात जुटे हुए हैं। जैसे-जैसे 22 सितंबर को नवरात्र का शुभारंभ नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे नगर के माहौल में भक्ति और उत्साह का संचार हो रहा है।
शारदीय नवरात्र छुईखदान में बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। नवरात्र के दौरान नगर के विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की जाती है। प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही नगर का माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो जाता है। मेले जैसे वातावरण में नगर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन लाभ लेने पहुंचते हैं।
नवरात्र पर्व को लेकर नगर के सभी देवी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। विशेषकर विश्व प्रसिद्ध मां महाकाली मंदिर में भक्तों का आस्था का सैलाब उमड़ता है। मां महाकाली मंदिर में प्रत्येक शारदीय और ग्रीष्मकालीन नवरात्र पर ‘मनोकामना ज्योति’ प्रज्वलित करने की परंपरा है। इस अवसर पर नगर सहित विभिन्न गांवों से और अन्य प्रदेशों से भी भक्तजन आकर ज्योति प्रज्वलित करते हैं और मां से अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करते हैं।
इस वर्ष भी मां महाकाली मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालुओं में खास उत्साह है कि इस बार नवरात्र पर्व और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा।
