गरियाबंद में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत, रक्तदान व हेलमेट वितरण से दिया जीवन सुरक्षा का संदेश

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल 

गरियाबंद- सेवा पखवाड़ा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर से हुई। इस अवसर पर सभी रक्तवीरों को प्रमाणपत्र के साथ-साथ सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता के संदेश स्वरूप हेलमेट भी उपहार में दिए गए। यह अनूठी पहल जहाँ एक ओर रक्तदान के माध्यम से जीवनदान का संदेश देती है, वहीं दूसरी ओर हेलमेट से स्वयं के जीवन की सुरक्षा का संकल्प दिलाती है।

भारतीय जनता पार्टी, जिला गरियाबंद द्वारा आयोजित इस शिविर में युवाओं, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, कर्मचारियों और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा आयोजन को ऐतिहासिक सफलता दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती की प्रतिमा के पूजन-अर्चन से हुआ। इसके पश्चात बड़ी संख्या में नागरिकों ने रक्तदान कर समाजहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। वहीं जिला अस्पताल परिसर में उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव संबोधन भी सुना, जिससे वातावरण और अधिक प्रेरणादायी बन गया।

भाजपा जिला नेतृत्व ने रक्तदान शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय विभागों, सामाजिक संगठनों, व्यवसायियों एवं नागरिकों का आभार प्रकट किया।

 

इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि “रक्तदान महादान है। यह किसी को जीवन देने का संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी जी का जीवन सेवा और समर्पण का उदाहरण है, उसी भाव को आगे बढ़ाने का अवसर हमें आज मिला है।”

खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि “रक्तदान और सड़क सुरक्षा दोनों ही जीवन बचाने के संकल्प हैं। हेलमेट वितरण से समाज में नई सोच का संचार होगा।”

 

भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत रक्तदान जैसे कार्यक्रम समाजहित में सकारात्मक संदेश देते हैं और सभी को प्रेरित करते हैं।”

 

पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि “सेवा का कार्य ही भाजपा की पहचान है। रक्तदान से जीवन बचता है और यह कार्य मानवीय मूल्यों को और ऊँचाई देता है। इस अभियान से समाज में जागरूकता और सेवा भाव दोनों का विस्तार होगा।”

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय भाजपा जिला महामंत्री दुवेय डॉ. आशीष शर्मा, चंद्रशेखर साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल साहू, गुरुनारायण तिवारी, प्रीतम सिन्हा,जिला मंत्री सुरेन्द्र सोनटेके, मनीष सिन्हा, अजय रोहरा,राधेश्याम सोनवानी,श्रीमती लालिमा पारस ठाकुर, शिवांगी चतुर्वेदी,कलेक्टर बी. एस. उइके, सीईओ प्रखर चंद्राकर,सी एम एचओ यू एस नवरत्न,जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप,जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा पारस ठाकुर,जिला पंचायत सभापति शिवांगी चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्षगण सुमित पारख,धनराज विश्वकर्मा,रिकेश साहू,शिवशंकर जायसवाल,पुष्पा साहू,सरला व्हीके, प्रियंका सोनी,जमुना गजभिए,मंजरी गुप्ता,नेहा यादव,अभिलाषा उपाध्याय,सुमन देवांगन,अमित बखरिया,तरुण पप्पू ठाकुर,रितेश यादव,पुरुषोत्तम ध्रुव,राजेंद्र राजपूत, डॉ अरविंद तिवारी,तानसिंह मांझी, प्रकाश कश्यप,बेनूराम नागेश, रामानंद साहू,हेमंत कुमार नागेश, खीरसिंह पुजारी,विनोद हरपाल,अनिल अग्रवाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे और रक्तदान कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज