चन्द्रदीप यादव/ राजधानी से जनता तक/कुसमी, बलरामपुर

कुसमी :- बलरामपुर जिले के विकास खण्ड कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत लवकशपुर से केवझर मार्ग पर बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुलिया बुधवार देर रात लम्बे समय से बारिस होने के कारण अचानक ध्वस्त हो गया जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। पुलिया टूटने की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामणि निकुंज, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत एवं भाजपा नेता रजेश्वर गुप्ता, देवसाय भगत सहित सभी मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के साथ टूटे हुवे पुलिया का स्थिति का जायजा लिया।
पुलिया धंस जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामणि निकुंज के द्वारा बताया गया कि तीन-चार दिन पहले वे इसी मार्ग से होकर गुजरे थे, तब पुलिया पूरी तरह सुरक्षित थी। लेकिन नीचे की ओर बह रहे पानी के कारण पुलिया की नींव की मिट्टी बह गई, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरों से जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था और मरम्मत का कार्य प्रारंभ करने को कहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि शीघ्र मरम्मत कर आवागमन बहाल किया जाए, क्योंकि इस मार्ग से कई गांवों का संपर्क बना रहता है। फिलहाल प्रशासन द्वारा लोगों को वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दी है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है