उपसरपंच राकेश यादव के नेतृत्व में सांसद चिंतामणि महाराज को सौंपा गया ज्ञापन।

मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक, सूरजपुर/भैयाथान-कसकेला:– शिक्षा की बदहाल व्यवस्था को लेकर भैयाथान विकासखंड के ग्राम कसकेला के ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की है। गांव में संचालित शासकीय हाईस्कूल वर्ष 2019 से आज तक अस्थायी भवन में चल रहा है। विद्यालय में महज दो कमरे हैं, जहां सभी कक्षाओं की पढ़ाई किसी तरह जारी है। इस गंभीर समस्या को लेकर उपसरपंच राकेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन समिति ने सांसद चिंतामणि महाराज को ज्ञापन सौंपा।
बदहाल शिक्षा व्यवस्था से छात्रों का भविष्य अधर में
ज्ञापन में बताया गया कि विद्यालय में न तो पुस्तकालय है, न प्रयोगशाला, न कंप्यूटर कक्ष और न ही कार्यालय। इन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। शिक्षकों को भी पढ़ाई-लिखाई कराने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा जैसी संवेदनशील व्यवस्था में लगातार लापरवाही हो रही है, जिससे बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
जनपद प्रतिनिधियों ने भी जताई चिंता
ज्ञापन सौंपने के दौरान जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह और सिद्धार्थ सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कसकेला हाईस्कूल के लिए शीघ्र भवन स्वीकृति को आवश्यक बताते हुए कहा कि मानकों के अनुरूप विद्यालय भवन का निर्माण होना चाहिए, ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिल सके।
सांसद से ठोस पहल की अपेक्षा
सांसद चिंतामणि महाराज से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि वे शीघ्र ही इस दिशा में ठोस पहल करें। ग्रामीणों का कहना है कि कसकेला हाईस्कूल का नया भवन स्वीकृत होने से न सिर्फ कसकेला, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को भी लाभ मिलेगा।
