कार्यवाही थाना देवभोग

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल
देवभोग – नया सवेरा अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ की बिक्री/तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को सतत प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में दिनांक 19.09.2025 को थाना देवभोग पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं पेट्रोलिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल 61.84 बल्क लीटर अवैध शराब एवं 800 ग्राम गांजा जप्त कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।पहली कार्यवाही – ग्राम बागगुड़ा पोडागुड़ा तिराहा के पास चिन्ताराम यादव पिता धमुसूदन यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धौराकोट को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 02 जरकिन में रखी 15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1500 रुपये) बरामद की गई।दूसरी कार्यवाही – ग्राम देवभोग के बिजली ऑफिस के पास महेन्द्र सिन्हा पिता प्रेमलाल सिन्हा उम्र 40 वर्ष निवासी राजापारा देवभोग को पकड़ा गया। उसके पास से नीले-पीले रंग के थैले में रखी 18 नग रोमियो देशी मदिरा प्लेन शराब 3.24 लीटर तथा नगदी 260 रुपये (कुल कीमत 1700 रुपये) जप्त की गई।तीसरी कार्यवाही – ग्राम कुम्हडईखुर्द सामुदायिक शौचालय के पास सुरेश सोनी पिता सुन्दर लाल सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी कुम्हडईखुर्द को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से सफेद प्लास्टिक बोरी में रखी 203 नग उड़ीसा प्रांत का लाल घोड़ा छाप शराब प्रत्येक 200 एमएल कुल 40.60 लीटर (कीमत 8120 रुपये) बरामद की गई।चौथी कार्यवाही – ग्राम सरदापुर मोखागुड़ा चौराहा के पास नुतन सोम पिता दुखुराम सोम उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम धौराकोट को पकड़ा गया। आरोपी के पास से सफेद प्लास्टिक थैले में रखे 03 जरकिन कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1500 रुपये) बरामद की गई।पाँचवीं कार्यवाही – ग्राम कदलीमुड़ा मोबाइल टॉवर के पास बृजलाल नागेश पिता लैबानो नागेश उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गाड़ाघाट को पकड़ा गया। उसके कब्जे से सफेद प्लास्टिक थैले में रखे 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत 8000 रुपये) बरामद किया गया।सभी मामलों में आरोपियों से वैध कागजात/लाइसेंस प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया, परंतु किसी के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उनके कब्जे से अवैध शराब व मादक पदार्थ जप्त कर मौके पर शीलबंद किया गया।आरोपियों का कृत्य धारा 34(1)(ख), 34(2) छ.ग. आबकारी एक्ट तथा धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पाए जाने से थाना देवभोग में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
1. चिन्ताराम यादव पिता धमुसूदन यादव उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम धौराकोट
2. महेन्द्र सिन्हा पिता प्रेमलाल सिन्हा उम्र 40 वर्ष, निवासी राजापारा देवभोग
3. सुरेश सोनी पिता सुन्दर लाल सोनी उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम कुम्हडईखुर्द
4. नुतन सोम पिता दुखुराम सोम उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम धौराकोट
5. बृजलाल नागेश पिता लैबानो नागेश उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम गाड़ाघाट
जप्त सामाग्रियां –
15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1500 रुपये)
3.24 लीटर रोमियो देशी मदिरा प्लेन शराब व नगदी 260 रुपये (कुल कीमत 1700 रुपये)
40.60 लीटर उड़ीसा प्रांत का लाल घोड़ा छाप शराब (कीमत 8120 रुपये)
15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1500 रुपये)
800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत 8000 रुपये)
कुल जप्ती – 61.84 बल्क लीटर अवैध शराब एवं 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, कुल कीमत 19,120 रुपये ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है