अकलतरा। सोशल मीडिया के जरिए ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। अकलतरा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने फेसबुक पर लड़की बनकर एक व्यक्ति से करीब 25 लाख रुपये की ठगी की।

आरोपी की पहचान करन साहू (उर्फ पूजा साहू), निवासी भाटापारा, जिला बलौदा बाजार के रूप में हुई है। आरोपी ने फेसबुक पर एक युवती का फर्जी प्रोफाइल बनाकर प्रार्थी से दोस्ती की और लगातार चैटिंग कर उसे अपने जाल में फंसा लिया।
करन साहू ने कभी अपनी मां-पिता की बीमारी, तो कभी बहन के मुंबई में एडमिशन और एमबीबीएस की पढ़ाई के नाम पर पीड़ित से पैसे मांगे। अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप चैटिंग कर आरोपी ने पीड़ित को भावनात्मक कहानियों में उलझाए रखा। इसी तरह धीरे-धीरे पीड़ित से करीब 25 लाख रुपये ऑनलाइन बैंकिंग और फोन पे के जरिए ले लिए।
जब प्रार्थी के पास पैसे खत्म हो गए और उसने आगे मदद करने से मना किया, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि “लड़की” वास्तव में करन साहू निकला।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जुआ खेलने का आदी है और इसी लत के कारण घर से निकाल दिया गया था। ड्रीम गर्ल फिल्म देखकर उसने ठगी का तरीका अपनाया और पीड़ित दीपक से लाखों रुपये ऐंठ लिए। ठगी के पैसों से उसने जुआ खेला, मौज-मस्ती की और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी खरीदी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा व टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है