नवीन दांदडें जिला प्रमुख

सुकमा- छिन्दगढ़ में शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर है। इसके साथ ही दुर्गा पंडाल आकर्षक रूप से सजाया जा गया है, जिसमें लाइटिंग सहित विभिन्न डेकोरेशन का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे दुर्गा पंडाल आकर्षक एवं सुंदर रूप से तैयार करने में समिति के सदस्य जुटे हुए हैं।सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति छिन्दगढ़ के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई। नवरात्रि के प्रथम दिन कलश यात्रा बहुत धूमधाम से निकाला गया। इस कलश यात्रा में ग्राम की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए तथा माता रानी का जयकारा लगाया गया। जिससे ग्राम में भक्ति का माहौल देखने को मिला। नवरात्रि पहुंचते ही बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है। इधर नवरात्रि को लेकर मंदिरों में भी काफी तैयारियां की जा रही है । आज से नवरात्रि शुरू हो रहा है जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।
साथी इन नौ दिनों तक प्रतिदिन शाम को भजन संध्या सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भक्तजन शामिल होकर इसका लाभ ले एवं आशीर्वाद प्राप्त करें।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है