राजधानी से जनता तक कोरबा। जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगरबहार में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित पुलिया और संपर्क मार्ग पहली ही बारिश में बह गया। नरबदा से औराकछार गांवों को जोड़ने के लिए बनाई गई यह संरचना किनारों से टूटकर ध्वस्त हो गई, जिससे गांव का संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है। उनका कहना है कि पुलिया और सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि एक बरसात भी नहीं झेल सकी। अब स्कूली बच्चों से लेकर बीमार मरीजों तक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा पुलिया का पुनर्निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से न गुजरना पड़े।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com