दस चौक-चौराहों पर गूंजी मां दुर्गा की महिमा, भक्ति और उल्लास से सराबोर हुआ ग्राम सपिया

सक्ति/सपिया। नवरात्रि के पावन अवसर पर गांव ने आस्था, उत्साह और संस्कृति का ऐसा अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसे देखने आसपास के ग्रामीण भी खिंचे चले आ रहे हैं।

राम जानकी मंदिर चौक

महावीर दुर्गा उत्सव समिति

पूरे गांव के 10 प्रमुख चौक-चौराहों मोहल्ले में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं, जिनकी अलौकिक छटा ने हर किसी का मन मोह लिया सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहता है ।

नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति(अटल चौक आगेरी पारा)

डीजे की गूंज, शंखनाद और मां के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा, जिससे गांव का हर कोना भक्तिमय बन गया है।

नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति (गतवा तालब चौक)

नवरात्रि में हर गली-चौराहे पर सजे दुर्गा पंडाल अपनी अनोखी चमक बिखेर रहे हैं रंग-बिरंगे कपड़ों व झिलमिलाती लाइटों से सजा हर कोना श्रद्धा और उत्साह का संदेश देता है।

लक्ष्मीनारायण दुर्गा उत्सव समिति चौक (बंधाई पारा)

आकर्षक सुंदर कलाकृतियां और रोशनी की जगमगाहट माहौल को मंत्रमुग्ध कर दे रही है।

नवदुर्गा उत्सव समिति मंडोली चौक सपिया

नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं आस्था और उत्साह से भरे इस पर्व ने न सिर्फ धार्मिक माहौल को प्रबल किया, बल्कि गांववासियों को आपसी सहयोग और एकता की नई ऊर्जा भी दी है।

श्री सद्भाभावना दुर्गा उत्सव समिति (बंधाईपारा)

, मां दुर्गा की आरती और भव्य विदाई के साथ इस नवरात्रि को लंबे समय तक याद किया जाएगा।

सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सपिया

मां गायत्री मंदिर चौक

चंडी मंदिर चौक 

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज