कोरबा जिले के ग्राम फरसवानी के पास मैंनपारा के इलाके में गुरुवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रवि बिंझवार, निवासी बीरतराई, के रूप में हुई है। रवि महुदा पावर प्लांट में कार्यरत था और बताया जा रहा है कि वह अपने ससुराल देवालापाट में रहता था।

जानकारी के अनुसार, रवि 1 तारीख को सुबह अपने घर से निकला और इसके बाद से लापता था। मृतक जिस स्थान पर मिला, वहां मिक्सचर का खाली पैकेट और महुआ शराब की खाली पॉलिथीन पाई गई।
पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया परिस्थितियाँ संदिग्ध बताई जा रही हैं, लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है